रामपुर बुशहर द सुप्रभात ब्यूरो
प्रैस विज्ञप्ति
दिनांक 17 सितंबर 2023
भारतीय जनता पार्टी मंडल रामपुर ने आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस की उपलक्ष्य में सेवा दिवस के रुप में आयुर्वेदिक अस्पताल रामपुर में उपचाराधीन रोगियों को फल वितरित किये एवं कुशलक्षेम जाना । इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री कुलवीर खूंद जी ने यशस्वी प्रधानसेवक को जन्मदिवस कि शुभकामनाएं प्रेषित की । प्रैस को जानकारी देते हुए बताया आज मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत ने विश्वभर में अपनी अनूठी पहचान बनाई है। विश्व में भारत की जयकार हो रही है। जन हितैषी भाजपा सरकार को आम जनता बेहद पसंद कर रही ।इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी 2022 श्री कौल सिंह नेगी जी , जिला महासू महामंत्री श्री विजय गुप्ता जी , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री नरेश चौहान जी , मंडल महामंत्री श्री महेन्द्र जैन जी , जिला उपाध्यक्ष श्रीमती प्रोमिला मैहता जी ,उपाध्यक्ष श्रीमती राजेश्वरी शुक्ला जी, सचिव श्री यशपाल पालसरा जी , एनजीओ प्रकोष्ठ संयोजक नितिका गुप्ता जी , पार्षद स्वाति बंसल जी , पूर्व पार्षद कमल स्वरुप जी , मनोज अग्रवाल जी , स्वेता जी प्रधान ग्राम पंचायत बगलती, श्रीमती साधना जी, सुरेश शर्मा जी , पुरूषोत्तम जी , सौरभ नवघरिया उपस्थित रहे।