हिंदी दिवस मनाया

द सुप्रभात ब्यूरो
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरगा (15/20) में हिंदी दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानाचार्य श्री नरोत्तम राम जी ने शिरकत की, जिनका विद्यालय के कक्षा छठी से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने स्वागत किया। इस अवसर पर मंच संचालन संस्कृत- प्रवक्ता आज्ञा दत्त शर्मा ने किया।
इस दौरान विद्यालय के हिंदी-प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा ने हिंदी दिवस की महिमा पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस का पूरे देश में आयोजन किया जाता है; क्योंकि 14 सितंबर, 1949 को हिंदी भाषा को राजभाषा का दर्जा दिया गया। इस दिन हम अपनी मातृभाषा हिंदी के महत्व को याद करते हैं और इसका सम्मान करते हैं। हिंदी भाषा भारत में सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है और ये हमारे देश के संस्कार और संस्कृति का प्रतिबिंब है। यह भाषा देश की एकता और अखंडता, देशभक्ति, संस्कृति और समृद्धि का प्रतीक है।
इस अवसर पर कक्षा 11वीं की छात्रा संध्या ने हिंदी विषय महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया। इसके पश्चात कक्षा ग्यारहवीं के छात्र रोहित , रुचिका ठाकुर और कक्षा 12वीं की छात्रा मुस्कान ने भी हिंदी दिवस पर कविता पाठ किया।
इसके अलावा कक्षा छठी के छात्र रितेश, कक्षा सातवीं के छात्र पृथुल, राजवंश व अर्जुन, कक्षा आठवीं के छात्र विवेक और अजय, कक्षा दसवीं के छात्र कुशाल, कक्षा ग्यारहवीं के छात्र रोहित और विक्की तथा कक्षा 12वीं की छात्रा सुरक्षा ने पहाड़ी गीत प्रस्तुत कर सभी को नाचने-झूमने पर मजबूर कर दिया ।
अंत में प्रधानाचार्य महोदय ने सभी छात्र-छात्राओं को अपने संबोधन में हिंदी दिवस पर प्रकाश डालते हुए हिंदी भाषा का गुणगान किया। उन्होंने कहा यदि हिंदी भाषा को विश्व तथा देश में पहचान दिलानी है तो इसकी दशा को सुधारने हेतु हमें अपनी मानसिक सोच को बदलना होगा। ज्यादा से ज्यादा व्यावहारिक रूप में हिंदी का प्रयोग करना होगा और हमें हिंदी बोलने, पढ़ने व लिखने में शर्म महसूस नहीं करनी होगी, तभी राष्ट्रभाषा हिंदी का गौरव सच्चे अर्थों में स्थापित होगा । उन्होंने कहा हिंदी को व्यावहारिक तौर पर अपनाने की आवश्यकता है।
इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक श्याम स्वरूप, बलवंत नेगी, हिमेश अजय, गधीरी लाल ठाकुर, हरपाल, पुष्पा देवी,अजीत कुमार डोगरा, अर्चना कुमारी, सुनंदा नेगी, विपिन कुमार, अधीक्षक रामलाल ठाकुर एवं कर्मचारी बृजमोहन एवं दयानंद आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.