ज्यूरी मैं 36 वां रक्तदान शिविर का आयोजन

रामपुर बुशहर l रक्तदान सेवा परिवार सोसाइटी रामपुर व ज्यूरी पंचायत के संयुक्त तत्वावधान मैं आज इस क्षेत्र के ज्यूरी मैं 36 वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया l
शिविर में डीएसपी रामपुर चंद्र शेखर कायथ ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुऐ पंचायत प्रतिनिधियों को इस नेक काम में सहयोग करने आभार व्यक्त किया l ज्यूरी पंचायत की ओर से सहयोग करते हुए दोपहर बाद तक कुल 41 यूनिट रक्त एकत्र किया गया l ।
ग्राम पंचायत ज्यूरी हर साल रक्तदान शिविर का आयोजन करती आ रही है।महात्मा गाँधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी रामपुर में मरीजों को खून की कमी न होने देने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया जाता है। शुक्रवार को रक्तदान सेवा परिवार सोसाइटी के साथ मिलकर शिविर का आयोजन किया गया। खनेरी अस्पताल में रोजाना शल्य चिकित्सा और अन्य उपचार के दौरान काफी मात्रा में रक्त की जरूरत होती है। जिसे रक्तदान सेवा परिवार पूरा करने की कोशिश करता आ रहा है। जिस कि लोगों द्वारा काफ़ी सराहना कि जा रही है l सोसाइटी के इस प्रयास को देखते हुए अन्य लोग भी रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए सहयोग कर रहे हैं। इस शिविर में आईटीबीपी के जवानों व महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस रक्तदान शिविर में रक्तदान सेवा परिवार सोसाइटी की ओर से प्रधान ज्योति लाल, मुख्यस्लाहकर जितेंद्र कश्यप, नीतीश भारती, राहुल, अखिल मंगल, रविन्द्र मंगल, सचिन मलिक, काकू मोकटा, मनमोहन, वीरेंद्र कुमार व अशोक कुमार भी मौजूद रहे।
इस के अतिरिक्त ग्राम पंचायत प्रधान तांपा देवी, उप प्रधान अरुण शर्मा, सुनील गुप्ता, सुनील शर्मा, पंजू कपिला, देवराज के अलावा किन्नौर कल्याण समिति के पीएस खोजान, यशपाल नेगी, हरबंस लाल नेगी ने भी शिविर मैं सहयोग किया। ।
फोटो : रक्तदान करते हुऐ l

Leave a Reply

Your email address will not be published.