48वें वार्षिक जागरण व भंडारे में भजन मंडली रामपुर द्वारा बाबा बालक नाथ जी एवं माता रानी का गुणगान किया गया।

द सुप्रभात ब्यूरो रामपुर बुशहर

48वें वार्षिक जागरण व भंडारे में भजन मंडली रामपुर द्वारा बाबा बालक नाथ जी एवं माता रानी का गुणगान किया गया।
रामपुर बुशहर क्षेत्र के निरथ पंचायत में सथित शिव शक्ति बाबा बालक नाथ एवं माता दुर्गा मंदिर में 48वा वार्षिक जागरण व भंडारा 4 व 5 नवंबर को हुआ। इस जागरण में भजन मंडली के युवा कलाकारों ने एक से एक भजन गाकर श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया।
मंदिर के संचालक श्री सुदर्शन गिरी जी महाराज ने भजन मंडली के सभी युवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा की जिस उमर में युवा नशे और गलत बातों का आचरण करते है, उस उमर के युवाओं ने रामपुर बुशहर में भजन मंडली का गठन किया है जो बहुत सराहनीय है।
गौरतलब है कि रामपुर शहरी क्षेत्र के मंदिरों में व रामपुर के आस पास के मंदिरों में भजन मंडली रामपुर बुशहर के द्वारा समय-समय पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
भजन मंडली के प्रधान अशोक बंसल का कहना है कि की युवा देश के रीड की हड्डी होती हैं ऐसे में भजन मंडली युवाओं को संदेश देती है कि नशों से दूर रहें और प्रभु नाम रस का नशा करें, और देव सेवा के कार्य में शामिल हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published.