द सुप्रभात ब्यूरो रामपुर बुशहर
. बुशहर बी. एड. संस्थान नोगली (कलना ) का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा संचालित परीक्षा में सत्र 2021-23 की ओवरऑल टॉपर निशा देवी ने 1166/1400( 83.28% )अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। जबकि दूसरे स्थान पर श्रेया शर्मा ने 1162/1400( 83%) अंकों के साथ दूसरा स्थान वह मीनाक्षी शर्मा ने 1142/1400( 81.57)अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। यह जानकारी देते हुए संस्थान के प्राचार्य डॉ.तिलक राज भारद्वाज ने बताया कि हाल ही में विश्वविद्यालय द्वारा घोषित चौथे सत्र के परीक्षा परिणाम में सभी छात्रों ने प्रथम श्रेणी के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की ।
अपने बधाई संदेश में संस्थान के अध्यक्ष पवन आनंद कोषाध्यक्ष हितेंद्र गुप्ता व सचिव ई.राजीव शर्मा सहित सभी आचार्य वर्ग व कर्मचारी वर्ग ने अव्वल रहीं छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
संस्थान की प्रबंधन समिति ने सभी आचार्य वर्ग के अथक प्रयासों व छात्रों की मेहनत की खूब सराहना की और कहा कि आगामी निकट भविष्य में अव्वल रहे छात्र एवं छात्राओं को महाविद्यालय में बुलाकर सम्मानित किया जाएगा।
जारीकर्ता
डॉ. तिलक राज भारद्वाज (प्राचार्य )