रामपुर कॉलेज में किया स्वर्ण पदक विजेता का भव्य स्वागत

रामपुर बुशहर लिए निशांत शर्मा
भारत सरकार के खेल मंत्रालय की ओर से आयोजित खेलो इंडिया युनिवर्सटी गेम में हिमाचल विश्वविद्यालय की युनिवर्सटी गेम में बॉक्सिंग प्रतिस्पर्धा 75 किलो ग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल लेने वाली रामपुर पी जी कॉलेज की छात्रा श्रीतिमा का रामपुर पहुंचने पर कॉलेज मैं शिक्षकों और छात्रों छात्राओं ने जोरदार स्वागत किया।
यह खेलो इण्डिया बॉक्सिंग प्रतियोगिता जो बैंगलुरु के जैन विश्विद्यालय में 23 से 29 अप्रेल तक आयोजित हुई थी उस में श्रेतिमा ने 75
किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। श्रेतिमा ने सेमीफाइनल
मुकाबले में कुरुक्षेत्रा विश्वविद्यालय की तमना को पछाड़ा और फ़ाइनल में
आगरा विश्विद्यालय दीपिका को हरा कर गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाया।
उन्होंने बताया बॉक्सिंग लीग से हट कर खेल था। उन्हें अलग चुनौतीपूर्ण
लक्ष्यों को हासिल करने का जज्बा था इस लिए बॉक्सिंग को चुना।
रामपुर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पीसीआर नेगी ने बताया रामपुर कॉलेज के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। क्योंकि पूरे राष्ट्रीय स्तर पर एक पहाड़ी एवं दूर-दराज के ग्रामीण परिवेश से जुड़ी छात्रा ने स्वर्ण पदक झटका है तो स्वभाविक है कि कि यह बहुत ही बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा रामपुर महाविद्यालय में 5000 छात्र पढ़ते हैं।
उन्हें भी प्रेरणा ऐसे होनहार छात्रों से मिलेगी। उन्होंने कहा रामपुर कॉलेज में बॉक्सिंग का शुरू से ही काफी प्रचलन है और उसी को ध्यान में रखते हुए इसी दिशा में महाविद्यालय में प्रयास किए और यही कारण है कि आज राष्ट्रीय स्तर पर यह उपलब्धि छात्रा ने हासिल की है। श्रेतिमा ने बताया कि गोल्ड मेडल जीता है, इसकी उन्हें बहुत ज्यादा खुशी है। लेकिन अब उन्हें और ज्यादा मेहनत करनी है इससे भी आगे बढ़ने के लिए। उनका अगला मुख्य लक्ष्य 2024 के ओलंपिक है ,उसके लिए वे पूरी तरह तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बॉक्सिंग इसीलिए उन्होंने चुना क्योंकि यह थोड़ा सा अलग सा खेल है। उन में इतना हुनर थी की इस खेल के काबिल बने।श्रेतिमा ने कहा अभी तो यह शुरुआत है और बहुत आगे जाने का लक्ष्य हैं l
फोटो : श्रीतिमा का कॉलेज मैं स्वागत

Leave a Reply

Your email address will not be published.