27 फरवरी को बुशहर वॉलीबॉल एसोसिएशन की विशेष बैठक का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए एसोसिएशन के सदस्य राजेश गुप्ता ने कहा कि
इस बैठक में आगामी समय में होनेवाली वॉलीबॉल की प्रतियोगिता के बारे में विस्तृत चर्चा की जाएगी और प्रतियोगिता को सुचारू रूप से चलाने के लिए विभिन्न समीतियों (committees) का गठन इसी बैठक में किया जाएगा। राजेश गुप्ता ने सभी से विनम्र आग्रह करते हुए कहा कि आप सभी इस बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज करें और साथ साथ खेल में रुचि रखने वाले अन्य लोगों को भी बैठक में लेकर आएं। यह बैठक होटल नरेंद्रा इंदिरा मार्केट में बुशहर वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष आदरणीय श्री बांका राम बलूनी जी की अध्यक्षता में होगी जिसका समय रहेगा 11:00 a.m.।