वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरगा में दिनांक 21 फरवरी 2022 को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया! इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप श्री परस राम ठाकुर केंद्र मुख्य शिक्षक राजकीय केंद्र प्राथमिक विद्यालय खरगा ने शिरकत की ! इसके अतिरिक्त राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित दयानंद ठाकुर ,डी०पी० ई ० राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निरमंड व अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति श्री सुभाष ठाकुर एवं श्री नीलम प्रकाश ठाकुर जेबीटी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे! कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्याम स्वरूप रांटा की, जबकि मंच संचालन कंप्यूटर शिक्षक अजीत डोगरा ने किया !
यह जानकारी देते हुए विद्यालय के हिंदी प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा ने बताया कि विद्यालय में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान सर्वप्रथम मुख्य अतिथि महोदय का फूलों के हार पहना कर विद्यालय के शिक्षकों और छात्र- छात्राओं व स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों ने हार्दिक स्वागत किया गया ! मुख्य अतिथि महोदय को कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने हिमाचली टोपी, मफलर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया! इसके पश्चात सरस्वती वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की गई, जिसमें प्रीति, स्वीटी, नेहा, साक्षी आदि छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की ! इसके पश्चात छात्र-छात्राओं ने पहाड़ी नाटी, संस्कृत -पहाड़ी नाटी और किन्नौरी नाटी प्रस्तुत कर सब दर्शकों का मन मोह लिया! मुख्य अतिथि ने शिक्षा खेल एवं अन्य गतिविधियों में प्रतिभागी रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया! सर्वश्रेष्ठ छात्र का पुरस्कार कक्षा 12वीं के छात्र अनीश और सर्वश्रेष्ठ छात्रा का पुरस्कार कक्षा 12वीं की छात्रा रितिका को प्रदान किया गया !!इसके अतिरिक्त विद्यालय के होनहार छात्र चंद्र कश्यप को राष्ट्रीय वॉलीबॉल टीम 14 वर्षीय छात्र में चयन हेतु विशेष पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया!
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में सभी छात्रों को ईमानदारी , कड़ी मेहनत और अनुशासन के साथ कार्य करने का आह्वान किया! अंत में कार्यवाहक प्रधानाचार्य महोदय ने मुख्य अतिथि महोदय का अपनी समस्त शिक्षकों व छात्रों की ओर से समारोह में पधारने के लिए आभार प्रकट किया!

Leave a Reply

Your email address will not be published.