रामपुर बुशहर l मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज रामपुर में जल शक्ति बिभाग के रामपुर मंडल के अंतर्गत आने बाली 3 पेय जल योजनाओं का उदघाटन और 13 पेय जल योजनाओं का शिलान्यास कर रामपुर क्षेत्र कि जनता को पेय जल समस्याओं से राहत देने कि सौगात देंगे l रामपुर क्षेत्र के रचोली पंचायत के गाँव के लोगों द्वारा कई वर्षों से इस क्षेत्र में पेयजल समस्या को दूर करने की बार-बार आग्रह लगाना आखिरकार रंग ला ही गया है l कल सीएम 15 करोड़ से बनने वाली स्मेज रचोली उठाऊ पेयजल योजना भी शिलान्यास भी करेंगे l बताते चलें कि पेयजल समस्या से परेशान रचोली पंचायत के क्षेत्र हलोग, स्नाथली, सुड़ा, व ओड़ा गांव के लोगों को पीने के पानी की समस्या से परेशानियां का सामान करना पड़ रहा है l इस क्षेत्र के लिए बनी पेयजल योजना लोगों की पीने के पानी की समस्या, पीने के पानी की आपूर्ति करने के लिए नाकाफी सिद्ध हो रही है l लोगों की माग और समस्या को देखते हुए जल शक्ति विभाग रामपुर ने 15 करोड़ कि लागत बाली खनेरी से उठाऊ पेयजल योजना बनाई थी l अब इस योजना के लिए 8 करोड़ की राशि स्वीकृत होने के बाद योजना के निर्माण के लिए औपचारिकताएं पूरी करने की शुरुआत हो गई है l अब टेंडर आवटीत करने की स्वीकृति मुख्य अभियंता के पास है l जहां से स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर आरंभ की जाएगी l जल शक्ति विभाग रामपुर मंडल के अधिशासी अभियंता आर.एस. नेगी ने यह पुष्टि करते बताया कि जल जीवन मिशन के तहत इस योजना को जल जीवन योजना के तहत 15 करोड की राशि की स्वीकृति मिली है l अब इसके बाद विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी l इस मंडल में बनने बाली 13 पेय जल योजना का शिलान्यास मुख्यमंत्री कल करेंगे जिसमे खनेरी कि योजना भी शामिल हैं l