भजन संध्या् का आयोजन आयोजन

भारत-तिब्बत सीमापुलिसबल के जवानो के लिए राष्ट्र प्रेम एवम् अध्यात्म विषय पर भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित l

रामपुर बुशहर l 19वीं वाहिनी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल,बोंडा,सराहन के जवानो के लिए दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा राष्ट्र प्रेम एवम् अध्यात्म विषय पर सराहन में भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ गणेश वंदना से किया गया।श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी सुश्री कालिंदी भारती जी ने जवानों की प्रशंसा करते हुए कहा कि “जब तू सीमा पर होता है,मेरा देश चैन से सोता है” हमारे देश के जवान जो सीमाओं पर पहरा देते हैं चाहे वह रेगिस्तान के मरुस्थल हो जा हिमालय के ग्लेशियर हर परिस्थिति में देश की सुरक्षा में अपना जीवन होम कर देते हैं। साध्वी जी ने देश को आजाद कराने के लिए वीरगति को प्राप्त हुए सभी शहीदों को सभी देशभक्तों को याद करते हुए कहा कि आज अगर हम आजादी से जीवन का निर्वाह कर रहे हैं तो यह हमारे देश भक्तों की बदौलत है।हमें सदैव ही अपने देश भक्तों का स्मरण करना चाहिए।साध्वी किरण भारती,साध्वी पूर्णिमा भारती, महात्मा कुलविंदर,महात्मा सुनील जी ने मेरा रंग दे बसंती चोला देश भक्ति गीत को गाया जस गीत पर सभागार में उपस्थित सभी जवान झूमने लगे।कार्यक्रम के उपरांत कंपनी कमांडेंट टी. संजीत सिंह ने दिव्य ज्योति जागृति संस्थान का धन्यवाद देते हुए संस्थान के कार्यक्रम की सराहना की एवं साध्वी कालिंदी भारती जी को आईटीबीपी की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किया।संस्थान की ओर से स्वामी धीरानंद व साध्वी सोनिया भारती भी उपस्थित रहे।
स्वामी धीरानंद ने जानकारी देते हुए बताया कि दिव्य ज्योति जागृति संस्थान आर्मी,बीएसएफ एवं देश के अनेक बॉर्डर पर देशभक्ति के कार्यक्रम आयोजित करता रहता है और भविष्य में भी आईटीबीपी के लिए भी कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे।
फोटो : 1. कार्यक्रम देते हुई
2.कार्यक्रम का आनंद लेते जवान

Leave a Reply

Your email address will not be published.