हिमाचल प्रदेश बागवानी विभाग
से मान्यता प्राप्त है ।
दा सुप्रभात ब्यूरो
(देव भूमि नर्सरी ) हिमाचल प्रदेश बागवानी विभाग
से मान्यता प्राप्त है ।
इस वर्ष प्राकृतिक आपदा के चलते किसान बागवान को भारी नुकसान हुआ है ।
सरकार ,गेर सरकारी संस्थाएं सभी अपने स्तर पर जनता, किसानों ,बागवानों को आपदा से राहत देने का प्रयास कर रहे है ।
इसी कड़ी के तहत देव भूमि नर्सरी ने तय किया है की आपदा प्रभावित किसानों को सरकारी रेट पर सेब के पौधे उपलब्ध कराएंगे ।
पौधों का वितरण 25 दिसंबर के बाद शुरू किया जायेगा ।
इसमें सेब की विभिन्न किस्में सेब की सघन बागवानी हेतु उपलब्ध रहेगी ।
पहले आओ पहले पाओ की व्यवस्था के आधार पर किसानों को ये पौधे दिए जायेंगे।
यह नर्सरी theog के बनाला में स्थित है