ब्रांदलि में मनाया गया देवता साहिब चत्रखंड पंचवीर का जन्मदिवस.

ब्रांदलि में मनाया गया देवता साहिब चत्रखंड पंचवीर का जन्मदिवस.

रामपुर बुशहर,,, निशांत शर्मा

रामपुर उपमंडल की नरेन पंचायत के ब्रांदलि में देवता साहिब चत्रखंड पंचवीर का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर प्रदेश व प्रदेश के बाहर के कई भागों से आए श्रद्धालुओं ने अपनी हाजिरी भरी और देवता साहिब का आशीर्वाद लिया. रात्रि जागरण के बाद मुख्य कार्यक्रम सोमवार सुबह शुरू हुआ देवता साहिब ने अपने गर्भ से निकलने के बाद मंदिर परिसर में घूमकर सभी को आशीर्वाद दिया, और अपने पुरातन स्थान को प्रस्थान किया. वहां पर बामन नामक रस्म अदा की गई. बताते चलें कि बामन एक ऐसी रस्म है जिसे देवता के कारकुनो में से एक व्यक्ति धातु की एक छड़ को अपने मुंह के आर पार करता है. बामण रस्म के मौके पर जिन लोगों ने मान्यता रखी होती है या उनकी मनोकामना पूरी होती है वे पूर्व में रखा गया बंदेज देवता के आगे समर्पित करते हैं. देवता साहेब चत्र खंड पंचवीर के मोहतमिम डॉ. केदार ने बताया कि चत्र चत्रखंड पंचवीर प्रदेश के एकमात्र देवता हैं जिनका जन्म दिवस मनाया जाता है. पौष मास के 18 प्रविष्ते को ही जन्मदिन मनाने की प्रथा सदियों से चली आ रही है. उन्होंने बताया कि देवता साहिब को न्याय के देवता भी कहा जाता है. यहां पर सऊदी अरब तक के लोग भी पहुंचते हैं. किसी भी आपातकाल में यदि देवता साहिब का नाम भर लेने से देवता फरियादी की रक्षा करते हैं. इस मौके पर देव कार्यक्रम पूरा होने के युवा मंडल ने डीजे की धुन पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी की जिसे देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु वहां मौजूद रहे.

फोटो सहित

Leave a Reply

Your email address will not be published.