रामपुर बुशहर।( संतोष शर्मा)-
जिला शिमला के उपमंडल रामपुर बुशहर में राजकीय प्राथमिक पाठशाला रामपुर के विद्यार्थियों ने बड़ी धूमधाम से नव वर्ष मनाया गया पाठशाला के विद्यार्थियों ने एक अनोखी आकृति से 2022 को दर्शा कर अलविदा किया। नव वर्ष 2023 के आगमन को पाठशाला के सभी विद्यार्थियों ने आकृति बनाकर दर्शाया व स्वागत किया । बताते चलें कि यह कार्यक्रम पाठशाला के प्रांगण में शुरू हुआ।इस कार्यक्रम का शुभारंभ केक काटकर किया गया।इस कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावकों ने भी भाग लिया। बच्चों और बच्चों के अभिभावकों व मुख्य अध्यापिका सहित अध्यापकों ने भी विद्यार्थियों के साथ मिलकर नाटी डाली और नव वर्ष की खुशी मनाई। स्कूल के बच्चों के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला। पाठशाला की मुख्याअध्यापिका सरोज मेहता ने कहा कि बड़े हर्षोल्लास के साथ पाठशाला के विद्यार्थियों ने साल 2022 को अलविदा किया है। उन्होंने नव वर्ष के आगमन की बधाई दी।राजकीय प्राथमिक पाठशाला केंद्र रामपुर की मुख्य अध्यापिका ने विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों और पाठशाला के स्टाफ सहित सभी को नव वर्ष 2023 की शुभकामनाएं एवं बधाई दी।