धर्मशाला में आज सबसे बड़ा जश्न, ‘व्यवस्था परिवर्तन का एक साल’ कार्यक्रम लिखेगा चुनावों की स्क्रिप्ट

धर्मशाला में आज सबसे बड़ा जश्न, ‘व्यवस्था परिवर्तन का एक साल’ कार्यक्रम लिखेगा चुनावों की स्क्रिप्ट

प्रदेश कांग्रेस सरकार के एक साल के कार्यकाल के पूरा होने पर धर्मशाला में व्यवस्था परिवर्तन का एक साल कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया जाएगा। नेताजी सुभाष चंद्र बोस पुलिस मैदान धर्मशाला में मंच सजा दिया गया है, देर रात तक सभी तैयारियों को मुकम्मल किए जाने को लेकर कार्य युद्ध स्तर पर जारी रहा। वहीं, सोमवार सुबह प्रदेश सरकार व कांग्रेस के नेतागण पहुंचेंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े के साथ कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी के आने पर संशय देर शाम खबर लिखे जाने तक बरकरार रहा। धर्मशाला में प्रदेश सारकार के इस सालाना कार्यक्रम की तैयारियों के लिए मौके पर डटे राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने पुलिस मैदान में कार्यों की अंतिम समीक्षा की। कई मेहमानों के आने के चलते एहतियान रविवार से ही जिला मुख्यालय धर्मशाला सहित जिला के महत्त्वपूर्ण स्थानों बॉर्डर व संवेदनशील क्षेत्रों के चप्पे-चप्पे में खाकी तैनात कर दी गई है
वहीं, धर्मशाला सिविल लाइन में होने वाले कांग्रेस सरकार के मेगा रोड शो को लेकर भी पूरी तैयारियां की गई हैं। इस दौरान कांग्रेस लोकसभा चुनावों के मध्यनजर सिविल लाइन से पुलिस मैदान तक रोड शो भी करेगी। हिमाचल सरकार के इस बड़े इवेंट के लिए कांग्रेस हाईकमान से प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला सहित अन्य कई नेता आने वाले हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार और कांग्रेस पार्टी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जी-जान से जुटी रही। राजस्व एवं बागबानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने शाहपुर, नूरपुर, देहरा व कांगड़ा सहित विभिन्न स्थानों पर ब्लॉक लेवल पर बैठकें कर कार्यकर्ताओं से रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचएगे

Leave a Reply

Your email address will not be published.