चंबा में आज जुटेंगे कांगड़ा और चंबा के बाल वैज्ञानिक
चंबा। कांगड़ा और जिला चंबा के विद्यार्थी अपनी वैज्ञानिक प्रतिभाओं का प्रदर्शन करेंगे। राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा में इंस्पायर मानक मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को किया जाएगा
इस प्रदर्शनी के मौके पर उच्च शिक्षा उपनिदेशक प्यार सिंह चाढ़क बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहेंगे। जोनल स्तर की इस प्रतियोगिता में कांगड़ा जिले के 78 और मेजबान जिला चंबा के 32 विद्यार्थी अपने मॉडल प्रदर्शित करेंगे। बेहतरीन मॉडलों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा।
प्रतियोगिता का स्वरूप बदलने के बाद जिला चंबा को पहली बार मेजबानी का मौका मिला है।