द सुप्रभात ब्यूरो
हंस फाउंडेशन के द्वारा विश्व विकलांगता दिवस के संदर्भ में कोशिश एक आशा स्पेशल स्कूल में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में कुल 48 बच्चों व बड़ों की स्वास्थ्य जांच की गई व दवाइयां भी दी गई । सभी बच्चोँ का एच बी टेस्ट किया गया ।स्वास्थ्य जांच के अलावा शुगर टेस्ट भी किया गया व सभी को दवाइयां भी दी गई।इस मौके पर रामपुर में हंस फाउंडेशन की तरफ से डॉक्टर पलक ,मिस्टर हरीश फार्मासिस्ट ,राजेश वर्मा लैब टेक्नीशियन ,
मिस्टर साहिल व संजीव कौशल सोशल प्रोटक्शन
ऑफिसर मौजूद रहे।इस कार्यक्रम में संस्था की ओर से अध्यक्षा स्वाति बंसल एवं उपाध्यक्ष अनीता गुप्ता सचिव नीतिमा विष्ट
ट्रेजर मंजू लता गुप्ता रजनी कपूर सुलोचना आदि सदस्य उपस्थित रहे।