रामपुर बुशहर में किया कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन

केंद्र सरकार की गलत नीतियो के कारण पूरा देश खासकर मध्यम वर्गीय परिवार चिंतित है। मोदी सरकार द्वारा अडानी समूह मे एसबीआई एवं एलआईसी जैसी सरकारी संस्थाओ के बेहद जोखिम भरे लेनदेन और निवेश ने भारत के निवेशकों एलआईसी एवं एसबीआई के खाताधारकों के ऊपर प्रतिकुल प्रभाव डाला है। जिसके विरोध मे आज रामपुर बुशहर युवा कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव व रामपुर प्रभारी आभा नेगी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने अखाड़ा परिसर स्थित एसबीआई कार्यालय के सामने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष राहुल सोनी ने केंद्र सरकार से मांग की है कि अडानी समूह से जो लेनदेन हुआ है उसकी सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायधीश या संयुक्त संसदीय समिति के तहत निष्पक्ष जांच की जाए। उन्होंने कहा कि एलआईसी, एसबीआई व अन्य राष्ट्रीयकृत बैंको के जबरदस्त निवेश पर संसद में चर्चा की जानी चाहिए और निवेशकों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने जाने चाहिए। सोनी ने केंद्र सरकार के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि आज देश का हर वर्ग चिंतित हैं, लेकिन सराकर इस पर पर्दा डाल रही है। केंद्र सरकार व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने के लिए कार्य कर रही हैं।
प्रभारी आभा नेगी ने कहा कि अडानी समूह के जो शेयर्स एसबीआई और एलआईसी ने खरीदे हैं, उसकी जेपीसी के जरिए जांच हो कि यह पैसे क्यों दिया गया, किन शर्तों पर दिया गया, इसकी जांच होनी जरूरी है। केंद्र की मोदी सरकार की अपने करीबी दोस्तों और चुनिंदा अरबपतियों को फायदा पहुंचाने की नीति से पूरा देश विशेषकर मध्यम वर्ग चिंतित हैं। मोदी सरकार ने अडानी समूह में एलआईसी और एसबीआई जैसे सरकारी संस्थानो के बेहद जोखिम भरे लेन- देन और निवेश ने भारत के निवेशकों एलआईसी के 29 करोड़ पॉलिसी धारकों और एसबीआई के 45 करोड़ खाताधारकों पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। प्रदर्शन में जिला परिषद अध्यक्षा चंद्र प्रभा नेगी, जिला परिषद सदस्य विमला शर्मा, महासचिव देश रत्न शर्मा, डी डी कश्यप, चूड़ामणि शर्मा, प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव अशवनी शर्मा,प्रदेश सचिव मनीष चौहान, सोनू भलूनी, यशवंत गुप्ता, संतोष कायथ, करण शर्मा, राजेश शर्मा, माधवेंद्र राणा, विक्रांत चौहान, नेहा ठाकुर व अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.