प *मोदी की रैली के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग, आम जनता को हो रही परेशानी: ध्रुव शर्मा
पीएम मोदी ने 8 सालों में हिमाचल को क्या दिया !जिला कांग्रेस सचिव ध्रुव शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने 8 सालों की 8 उपलब्धियां हमें दी हैं. जिसमें बेरोजगारी, पेट्रोल डीजल के रेट दोगुना करना, सरकारी उपक्रमों को निजी हाथों को बेचना, सरसों का तेल 50 रुपए से 250 रुपए करना, हिमाचल में सीमेंट के दाम 500 रुपए तक पहुंचाना, नौकरी के लिए पेपर लीक करवाना और बेचना, बिजली पानी के लिए हिमाचलियों को त्राहि-त्राहि करवाना, मंत्रियों को भरष्ट्राचार के लिए खुली छूट देना दिए हैं.उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता भाजपा की नीतियों से दुखी है और अब बदलाव चाहती है.
उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है जब रैली (PM Modi rally in shimla) के लिए रिज से एंबुलेंस को भी रास्ता नहीं रखा गया है. वह भी दो दिन पहले. उन्होंने कहा कि रेफर मरीजों को लेकर आ रही एंबुलेंस को पहले शिल्ली चौक भेजा जा रहा है, उसके बाद जोधा निवास होते हुए आईजीएमसी के लिए चलाया जा रहा है. उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज कई अधिकारियों को अपने राजनीतिक आकाओं को खुश करने की चिंता पड़ी हुई है. उन्हें जनता की परेशानी से कोई लेना देना नहीं है.उन्होंने कहा कि जनता को जो परेशानी पेश आ रही है वह उन्हें नजर नहीं आ रही है. देवठी, ननखडी,हो या 15/20 में रहने वाले लोग न तो अपने ऑफिस जा पा रहे हैं और न ही अपने घरों से बाहर निकल पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वहीं कारोबारियों के कारोबार पर भी असर पड़ा है. उन्होंने कहा कि रैली में लोगों को लाने के लिए रामपुर से ही 77 से ज्यादा बसें भेजी जाने की सूचना है, यह बसें रूट प्रभावित कर भेजी जा रही हैं. जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़े रहा है .