रामपुर के शनि धाम में सोमवती अमावस्या व शनि जयंती के उपलक्ष्य पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया इस दौरान शहर वासियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया मंदिर के महंत अजय गिरी जी का कहना है कि या भंडारा शनि भगवान के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर किया गया है वह आज के दिन सोमवती अमावस्या भी है आज के दिन का भंडारा विशेष है इस दौरान रामपुर शहर के युवाओं ने बढ़-चढ़कर भंडारे में सेवा दान दिया
