शिक्षा मंत्री से ग्रेपलिंग गोल्डमेडलिस्ट एलिन काल्टा ने की मुलाक़ात

 द सुप्रभात

निशांत शर्मा

शिमला              

शिक्षा मंत्री से ग्रेपलिंग गोल्डमेडलिस्ट एलिन काल्टा ने की मुलाक़ात

रोहित ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने पर एलिन को दी बधाई

शिमला  शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से आज यहाँ सचिवालय में कोटखाई की नगान पंचायत के कुईनल गांव से संबंध रखने वाली ग्रेपलिंग गोल्डमेडलिस्ट एलिन काल्टा ने मुलाक़ात की। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने एलिन काल्टा को अंतरराष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई और शुभकामनाएं दी तथा एलिन के उज्जवल भविष्य की कामना की। 
एलिन काल्टा के कोच गोपाल चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतराष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता का आयोजन रूस की राजधानी मॉस्को में 17 नवंबर से 20 नवम्बर 2023 किया गया था जिसमें हिमाचल प्रदेश के 11 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। एलिन ने अंतराष्ट्रीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता की अंडर 11 श्रेणी में भाग लेते हुए प्रतियोगिता में दो पदक जीते जिसमें एक स्वर्ण दूसरा रजत पदक शामिल हैं। एलिन काल्टा डीएवी न्यू शिमला में कक्षा 5 में पढ़ती है। एलिन के पिता संजीव काल्टा पेशे से बागवान हैं जबकि माता रीना काल्टा गृहणी हैं।
-०-

Leave a Reply

Your email address will not be published.