डंसा गांव में स्थित वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में रेबीज बीमारी के बारे में जागरूकता शिविर का आयोजन

द सुप्रभात ब्यूरो रामपुर विषय

पशु पालन विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा रामपुर बुशहर के डंसा गांव में स्थित वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में रेबीज बीमारी के बारे में जागरूकता तथा एक प्रश्नोत्री प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जागरूकता शिविर में प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी रामपुर जो शिमला जिला के रेबीज़ मामलों के नोडल अधिकारी भी हैं , उन्होंने स्कूल में मैजूद बच्चों को रेबीज़ की रोकथाम के बारे में , तथा इसके लक्षणों के बारे में अवगत करवाया।
इसी बीच पी पी एस पब्लिक स्कूल की छात्रा एंजल नेगी ने रेबीज़ बीमारी पर उत्कृष्ट भाषण दिया , जिसकी सभी ने सराहना की।
मौके पर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डंसा के प्रधानाचार्य श्री सहदेव नेगी, ग्राम पंचायत डंसा के प्रधान श्री देस राज हुडेन , अन्य शिक्षक गण , तथा पशु पालन विभाग से डॉ रश्मि ठाकुर, श्री करण गुप्ता, श्री बलजीत कायथ, श्री विजय कायथ तथा गुलाब सिंह जी मौजूद रहे।
तद उपरांत प्रश्नोत्रि कार्यक्रम हुआ , जिसमे 9 टीमों ने भाग लिया । इस प्रतिस्पर्धा में जगुनी स्कूल के छात्र आशुतोष तथा कार्तिक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, डंसा स्कूल के छात्र दिव्यांशु और परीक्षित ने द्वितीय तथा आस्था और निशांत को तृतीय पुरूस्कार मिला। इस प्रतिस्पर्धा में पांच स्कूलों ने भाग लिया ।
साथ ही डॉ शर्मा ने बताया कि आज उन्होंने डंसा तथा जगूनी इलाके में 49 कुत्तों को एंटी रेबीज टीकाकरण भी किया , जिसमे पशु पालन विभाग का सहयोग ग्राम पंचायत डंसा तथा ह्यूमेन पीपल संस्था के अभिषेक महाजन ने भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.