पशुपालन विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा अश्व प्रदर्शनी के चलते , रामपुर कॉलेज के सभागार में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

द सुप्रभात ब्यूरो

पशुपालन विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा अश्व प्रदर्शनी के चलते , कॉलेज सभागार में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जूनियर विंग में 10 टीम्स ने भाग लिया जिस्में रचौली वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के छात्रों ने प्रथम , पद्म वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के छात्रों ने द्वितिय तथा दिल्ली पब्लिक स्कूल झाखड़ी के छात्रों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय डॉ पंकज बसौतिया मुख्य अतिथि मौजूद रहे ।
पशुपालन विभाग से डॉ विनय शर्मा , सहायक निदेशक, डॉ जोगिंदर वर्मा सहायक निदेशक , शिमला , कर्नेल योगेश डोगरा कमांडिंग ऑफ़िसर रिमाउंट वेटेरीनरी कोर आवेरी पट्टी , डॉ राकेश ठाकुर , वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी , डॉ अनिल शर्मा प्रभारी पशु चिकित्सालय रामपुर मौजूद रहे ।
डॉ रश्मि ठाकुर ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मुख्य अतिथियों तथा विशिष्ट अतिथियों दीप प्रज्वलन से करवायी। डॉ मोनिका शर्मा , डॉ अक्षय कुमार तथा डॉ समर चौहान ने क्विज़ कंपीटिशन को सुचारू रूप से चलाने में सहयोग दिया ।
पशु चिकित्सा अधिकारी निर्मड डॉ कुबेर शर्मा भी मौजूद रहे ।
डॉ अनिल शर्मा ने बताया कि प्रतिस्पर्धा को सफल बनाने के लिये राष्ट्रीय स्वयं सेवा के प्रभारी डॉ विपन शर्मा , प्रोफ़ रंजू बाला तथा उनके स्वयं सेवियों ने पूर्ण सहयोग दिया ।
डॉ शर्मा ने इस बीच रेवीज़ के बारे में सभागार पर मौजूद सभी को अवगत करवाया तथा उसके लाक्षणों के बारे में भी बताया। रेबिज़ से बचाव के लिये भी टिप्स दिये । तथा कुत्तों में मास वैक्सीनेशन की बात पर बल दिया ।
डॉ विनय शर्मा , सहायक निदेशक पशुपालन ने सभी प्रतिभागियों , पशु कल्याण बोर्ड हिमाचल प्रदेश तथा मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया ।
मुख्य अतिथि द्वारा बचों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.