पशुपालन विभाग द्वारा अश्व किसानों के लिये आयोजित की गई किसान गोष्ठी
द सुप्रभात ब्यूरो
कर्नल योगेश डोगरा , कमांडिंग अधिकारी आवेरी पट्टी , डॉ मोनिका , डॉ अक्षय कुमार तथा प्रवेश कुमार ( ब्रुक्स इंडिया ) द्वारा अश्व पलकों को दिया गया प्रशिक्षण ।
सहायक निदेशक पशुपालन विभाग डॉ विपिन शर्मा तथा डॉ अमित अत्रि रहे विशेष अतिथि।
डॉ विनय शर्मा जी ने बीटीएम / आत्मा प्रोजेक्ट का गोष्ठी के आयोजन में सहयोग करने पर उनका आभार व्यक्त किया , तथा सभी विशेषज्ञों का मूल्यवान समय देने हेतु धन्यवाद किया ।