जिला रामपुर में करवाया गया स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

रामपुर बुशहर

द सुप्रभात ब्यूरो

जिला रामपुर में करवाया गया स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पूरे प्रदेश भर में आज स्वामी विवेकानंद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जिसके अंतर्गत जिला रामपुर में भी इस प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इस प्रतियोगिता के लिए रामपुर जिले के कार्यकर्ताओं ने 1000 प्रतिभागियों का लक्ष्य लिया था और इस प्रतियोगिता में लगभग 800 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जिला रामपुर के अंतर्गत यह प्रतियोगिता कुल 9 स्थानों में करवाई गई। रामपुर में कुल तीन परीक्षा केंद्र थे जिसमे 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया, निरमंड में दो परीक्षा केंद्र थे जिसमे से 96 प्रतिभागियों ने भाग लिया, आनी में 100, करसोग में 230, कुमारसैन में 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस तरह की प्रतियोगिताएं प्रत्येक वर्ष करवाती है परंतु पिछले चार वर्षों से कोविड 19 के कारण यह प्रतियोगिता नहीं हो पाई थी परंतु इस वर्ष से यह प्रतियोगिता हर वर्ष आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता का परिणाम 12 जनवरी युवा दिवस के दिन घोषित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.