नौनिहालों को वायरल इन्फेक्शन से ग्रस्त होने से अभिभावक चिंतित, बरतें सावधानियां – डॉ गुमान
निशांत शर्मा
रामपुर बुशहर। जिला शिमला के उपमंडल रामपुर बुशहर में शनिवार को छोटे बच्चों के वायरल इन्फेक्शन से ग्रस्त होने के कारण अभिभावकों में भारी चिंता पैदा हो रही है। जिसके चलते रामपुर के खनेरी अस्पताल में वायरल इन्फेक्शन से ग्रसित कई बच्चों को रोजाना उपचार के लिए लाया जा रहा है।जानकारी के अनुसार अस्पताल में सबसे अधिक बुखार,खांसी,उल्टी-दस्त और खून की कमी से पीड़ित बच्चे इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। जिनका अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।ऐसे बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भी भर्ती करवाना पड़ रहा है। अधिक बीमार बच्चे को अस्पताल में दाखिल करना पड़ रहा है। उधर डॉक्टर गुमान ने छोटे बच्चों के अभिभावकों को सलाह दी है कि मौसम बदलने के चलते बच्चों का खास ख्याल रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए उनको थर्मल बियर और स्वेटर के साथ ही कैप और ग्लब्स पहनाएं। उसी के साथ ठंड के मौसम में बच्चों की इम्युनिटी मजबूत रखने के लिए उन्हें स्वास्थ्यवर्धक खाना आवश्यक खिलाएं, ताकि छोटे बच्चे सर्दी के मौसम में बीमार ना हो। चिकित्सक का कहना है कि अगर घर का कोई सदस्य सर्दी खांसी या बुखार से पीड़ित है तो उससे बच्चे भी संक्रमित हो सकते हैं। ऐसे में संक्रमित व्यक्ति को अलग रखें ताकि बच्चे संक्रमित ना हो। डॉ गुमान ने कहा कि घबराऐ नहीं । सर्दी के मौसम में बच्चे बीमार होते हैं, लेकिन बच्चों के माता-पिता घरेलू उपचार भी कर सकते हैं। सरकार द्वारा बताए गए गाइडलाइन का पालन करें। तभी खुद और बच्चे सुरक्षित रह सकते हैं। रामपुर के खनेरी अस्पताल में दाखिल हुए बच्चे की माता ने कहा कि हमें दाखिल हुए 4 दिन हो गए हैं और बच्चे की बीमारी में काफी सुधार हुआ है उन्होंने कहा कि डॉक्टर समय-समय पर बच्चों की सेहत को जांच रहे हैं और दवाई दे रहे। उसी के चलते बच्चों की बीमारी में काफी सुधार हो रहा है। तीमारदारों ने डॉक्टर के प्रति सहानुभूति जताई है। डॉ गुमान ने कहा कि सर्दी के मौसम में बच्चों को गर्म कपड़े पहनाए और सावधानी बरतें ।