प्
बुशहर बी. एड. संस्थान नोगली (कलना ) में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर (डॉ )सुनीला शर्मा ने ( उच्च शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश) कम्युनिकेशन स्किल से संबंधित उच्चारण संशोधन को लेकर व्याख्यान दिया. इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों में उच्चारण संबंधी दोषों का निवारण वह उसका निराकरण करना था. इस कार्यशाला में 90 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया. यह जानकारी देते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ तिलक भारद्वाज ने बताया कि इस तरह की कार्यशाला का आयोजन करने का मकसद छात्रों में अंग्रेजी भाषा के प्रति भय को कम करना और शब्दों का सही उच्चारण करना है. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया प्राचार्य डॉ तिलक भारद्वाज ने स्मृति चिन्ह देकर मुख्य वक्ता को सम्मानित किया. प्रशिक्षु छात्र छात्राओं ने व्याख्यान में काफी रूचि दिखाई और आग्रह किया कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाना
चाहिए.