रामपुर बुषहर में प्रदेश की पहली “पशु रोगी कल्याण समिती” का गठन हुआ
रामपुर बुषहर में प्रदेश की पहली पशु रोगी कल्याण समिति , बहुआयामी पशु चिकित्सालय रामपुर के लिए पंजीकृत हुई है ।
यह समिति स्वास्थ्य विभाग की रोगी कल्याण समिति की तर्ज़ पर बनायी गई है ।
निदेशक पशुपालन विभाग के दिशानिर्देशानुसार तथा उपनिदेशक पशु स्वास्थ्य के निर्देशों की अनुपालन करते हुए यह समिति का गठन किया गया है।
समिति के अध्यक्ष उपमंडलाधिकारी रामपुर , उपाध्यक्ष वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी ज्यूरी , सचिव पशु चिकित्सा अधिकारी एवं प्रभारी रामपुर होंगे , तथा नगरपालिका के प्रतिनिधि , प्रेस क्लब के प्रतिनिधि , व्सर्वहितकारी व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि , तथा सभी पशु चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारी जो बहुआयामी पशु चिकित्सालय में कार्य कर रहे हैं इस समिति के सदस्य होंगे ।
डॉ अनिल शर्मा ने बताया कि इस समिति का गठन बहुआयामी पशु चिकित्सालय रामपुर का स्तर सुधारने हेतु तथा लेबोरेटरी के सुचारू रूप से संचालन हेतु किया गया है ।