रामपुर पुलिस ने आईपीएस मेहला की अगुवाई में चिट्टे के सरगना कारोबारी को पंजाब से किया गिरफ्तार

द सुप्रभात ब्यूरो –
रामपुर बुशहर। शनिवार को रामपुर डीएसपी शिवानी मेहला ने पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि दो माह पहले रामपुर एरिया में चिट्टे का कारोबार करने वाले आनी क्षेत्र के रहने वाले को पकड़ा था और एक सप्लायर व नेपाली मूल की महिला को पकड़ा था। इन दोनों पर पुलिस ने मामले दर्ज किए थे। ये दोनों रामपुर क्षेत्र में चिट्टा बेचने वाले मुख्य सप्पलार थे। इन दोनों के बैंक एकाउंट और सीडीआर जांची गई थी। उपरोक्त तीनो लोगों का एक सामान्य लिंक मिला था और जिसके आधार पर रामपुर पुलिस ने लगातार दो महीने तलाश कर पंजाब से संजय भूरिया को हिरासत में लेकर रामपुर लाया गया है। इस व्यक्ति के खिलाफ, सोलन व शिमला में पहले से ही मामले दर्ज किए गए हैं। करोड़ो की बैंक ट्रांजेक्शन भी मिली है और संजय का एक निजी बैंक में खाता फ्रिजकिया गया है। जिसमें इस समय करीब साठ लाख रुपए मौजूद हैं। सभी तीन लोगों की मोबाइल सीडीआर और बैंक खातों में लेनदेन का पता चला है। वहीं संजय भूरिया के अन्य बैंकों में खाते फ्रिज करने के लिए भी कहा गया है। इसकी इनकम टैक्स विभाग में भी जांच पड़ताल की गई है तो पता चला कि इसने कभी कोई टेक्स नही भरा है। इस सरगना को पकड़ने में हरियाणा और पंजाब की पुलिस ने भी मदद की है। शिवानी मेहला ने बताया कि हरियाण व पंजाब में भी संजय पर मामले दर्ज हैं और यह आरोपी अपने फोन नम्बर, लोकेशन और पते बदलता रहता है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में इस आरोपी की और ज्यादा पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी। डीएसपी ने बताया कि आरोपी से कड़ी पूछताछ की जाएगी और अन्य जानकारियां जुताई जाएंगी। उन्होंने बताया कि यह पुलिस के लिए बहुत बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। रिमांड में लेने से कई अहम सुराग पुलिस के हाथ लग सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.