खो खो में लहराया जीत का परचम

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरगा (15/20)की छात्राओं ने 17वीं बार लगातार खो-खो में जीत का परचम लहराया !
यह जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रवक्ता-हिंदी सुदर्शन शर्मा ने बताया कि विद्यालय की छात्राओं ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बागा-सराहन में आयोजित 14 वर्षीय छात्रा खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में खो-खो खेल में लगातार 17वीं विजय का परचम लहराया! इसके अलावा भाषण प्रतियोगिता में हिमानी डोगरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और मार्च पास्ट में भी विद्यालय की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया! विद्यालय पहुँचने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नरोत्तम राम जी, केंद्र मुख्य शिक्षक राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला खरगा श्री परसराम ठाकुर और विद्यालय के समस्त शिक्षकों व कर्मचारियों ने विजयी छात्राओं को फूलों के हार पहना कर स्वागत किया!
इस अवसर पर प्रधानाचार्य महोदय ने विजयी छात्राओं को खेल क्षेत्र में विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए हार्दिक बधाई दी और अपना शुभ आशीर्वाद देते हुए खेल क्षेत्र में इसी प्रकार का प्रदर्शन निरंतर जारी रखने का आह्वान किया और जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए भी कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया! इसके अलावा उन्होंने विद्यालय के डी०पी०ई० श्री संतोष चौहान, शारीरिक शिक्षक श्री बलदेव नेगी और प्रभारी श्रीमती सुनंदा को भी बधाई दी, जिनके विशेष प्रोत्साहन और मार्गदर्शन से छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
विद्यालय की 14 वर्षीय छात्रा टीम में पलक, सिमरन, चाँद, सपना, कशिश, सलोनी, गुनगुन, अनुषिका, हेमलता हिमानी डोगरा, सोनिया, आरुषि, अर्चना, सेजल, सुनिधि, लवली, आँचल, सिमरन, पूर्वी, अक्षिता, तनीषा, अवंतिका और खुशी ने भाग लिया था! इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री आज्ञा दत्त, श्याम स्वरूप, रांटा, हरीश शर्म, बलवंत सिंह,नीलम प्रकाश, गधीरी लाल ठाकुर, हिमेश विजय, अर्चना कुमारी, ओम प्रकाश, मनोज चौहान, हरपाल ठाकुर, अजीत डोगरा, विपिन कुमार और अधीक्षक श्री राम लाल ठाकुर व कर्मचारी ओमप्रकाश भंडारी, बृजमोहन एवं दयानंद उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published.