रामपुर बुशहर। रामपुर के युवा सारंग कुमार ने हिमाचल प्रदेश पावरवेट लिफ्टिंग एसोसिएशन के द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अंडर 59 वेट (जूनियर) कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता। प्रतियोगिता का आयोजन 30 और 31 जुलाई को जिला कांगड़ा के शाहपुर स्थित रैत में किया गया था। सारंग कुमार बीटेक मनिपाल विश्वविद्यालय के छात्र हैं और झाकड़ी के रहने हैं। सारंग के पिता संदीप कुमार, अपर महाप्रबंधक के पद पर एसजेवीएन में कार्यरत है। पॉवरवेट लिफ्टिंग सारंग का शुरू से ही शौक रहा है। ये पहली बार है जब रामपुर से किसी युवा ने पॉवरवेट लिफ्टिंग में हिस्सा लिया हो। उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि वह नशे से दूर रहेें। नशा किसी भी क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए घातक है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वह अपना एक लक्ष्य निर्धारित करें और उसे पाने के लिए लगातार संघर्ष करें। बार बार किसी लक्ष्य को पाने की कोशिश उसे एक दिन जरूर सफल बनाती है।