a: रामपुर बुशहर l ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रामपुर ने आज रामपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की विभिन्न जन समस्याओं को लेकर शुक्रवार को एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मै कहा गया कि भारी बारिश के चलते ग्रामीण क्षेत्रों मै सड़कों की खस्ता हाल से लिए यातायात व्यवस्था भी पूरी तरह से चरमरा गई है। वर्तमान समय मे क्षेत्र की करीब 19 सड़के क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिनके रखरखाव के लिए अभी उचित कदम भी नही उठाए जा रहे है। दूसरी ओर क्षेत्र मे जहाँ पेयजल संकट गहरा गया है वही दूसरी ओर बिजली विभाग के पास उपभोक्ताओं को नए कनेक्शन देने के लिए मीटर तक उपलब्ध नही है। ब्लॉक कांग्रेस ने स्थानीय प्रशासन से क्षेत्रीय समस्याओं के जल्द से जल्द समाधान की गुहार लगाई है।
सतीश वर्मा ने कहा की रामपुर व ननखड़ी क्षेत्र मै सडके ध्वस्त है l यदि अभी भी सड़कों को ठीक नहीं किया गया to बागवानो की सेव की पेटीयां सड़कों के किनारे ही सड़ जाएगी जिससे बागवानो की वर्ष भर की मेहनत और आर्थिकी पर पानी फिर जाएगा ।
फोटो :a: ज्ञ
जिला कांग्रेस, राजेंद्र श्याम महासचिव, दीवान जकतू महासचिव, कुलदीप नेगी महासचिव, अशवनी शर्मा प्रदेश सचिव हिमाचल युवा कांग्रेस, मोहन भाटिया, राकेश गुप्ता, बहादुर सिंह ठाकुर व अन्य मौजूद रहे।