Students federation of India
sfi रामपुर इकाई द्वारा महाविद्यालय में प्राचार्य महोदय को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें महाविद्यालय में आम छात्रों आ रही समस्याओं को अंकित किया गया जो माँगे कुछ इस प्रकार से है –
1)महाविद्यालय में लंबे समय से लेकर पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण कई तरह की समस्याएं उत्पन हो रही है
2)महाविद्यालय में काफ़ी समय से अध्यापकों के पद खाली पड़े है जिस कारण से विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई से संबंधित कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है
3) एस. एफ. ई. रामपुर इकाई काफ़ी समय से माँग कर रही है कि महाविद्यालय में PTA फण्ड के नाम से जो पैसे लिए जा रहे हैं वो नहीं लिए जाने चाहिए लोकल कमेटी सचिव योगेन्द्र ने कहा कि रामपुर महाविद्यालय में हर साल लगभग 5000 विद्यार्थियों की एडमिशन होती है लकिन उनके लिए मात्र 40-45 ही अध्यापक पढ़ा रहे तो समझ सकते हैं कि किस प्रकार से इस महाविद्यालय में एक विद्यार्थि अपनी पढ़ाई को पूरा कर रहा है इसके साथ – साथ उनका कहना है कि इस महाविद्यालय में कई वर्षों से PTA फण्ड के नाम पर बच्चों को लुटा जा रहा है जिसका असर सीधे तौर पर उनके घर की आर्थिक स्थिति पर पड़ रहा है इस दौर के अंदर जब इस देश वह प्रदेश की तानाशाह सरकारों ने खाने की सामग्री तक भी जीएसटी लगा दिया है तो समझा जा सकता है कि किस प्रकार से एक गरीब परिवार से संबंधित बच्चे अपनी पढ़ाई को पूरा कर रहे हैं इसके साथ साथ लोकल कमेटी रामपुर के अध्यक्ष साहिल राणा ने कहा कि कॉलेज में लंबे समय से लेकर पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण आए दिन कई प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है
एस. एफ़. ई का मानना है कि यदि महाविद्यालय में सभी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द नहीं किया गया तो एस. एफ.ई आने वाले समय में रामपुर महाविद्यालय में आम छात्रों और अभिभावकों को लामबंद करते हुए एक उग्र आंदोलन करेगी जिसका जिम्मेदार स्थानीय प्रशासन और हिमाचल प्रदेश सरकार होगी