लोक निर्माण विभाग पार्क में रक्तदान सेवा परिवार सोसाइटी द्वारा 34 वां रक्तदान शिविर अक्षिव भंडारी के जन्मदिन के अवसर पर उनके परिवार जनों द्वारा लगाया गया। केम्प में 45 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया और सबसे बड़ी बात यह भी है कि इस केम्प में भंडारी परिवार के सदस्यों ने बड़ी संख्या में रक्तदान किया गया।
इस केम्प के दौरान घर घर तिरंगा कार्यक्रम के दौरान आईटीबीपी बोंडा सराहन के जवानों ने पाटबंग्ला से लेकर मेन बाजार तक तिरंगा यात्रा निकाली गई और शहर में सभी को तिरंगे बांटे गए। इसके अलावा रक्तदान शिविर के दौरान 50 लोगों को स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से बूस्टर डोज भी लगाई गई।
इस सारे कार्यक्रम को सफल बनाने में एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन, एसडीपीओ रामपुर चंद्र शेखर कायथ, आईटीबीपी बोंडा सराहन के अधिकारियों, हरियाली मिशन के जीता सिंह, लोक निर्माण विभाग और स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग मिला और शिविर पूरी तरह से कामयाब रहा। हम रक्तदान सेवा परिवार सोसाइटी के सभी सदस्य आप सबका आभार प्रकट करते हैं। हमें भविष्य में इस प्रकार से ही सहयोग देते रहें और आशीर्वाद बनाये रखें। 🙏🙏🙏🇮🇳🇮🇳👮
