स्टेशनरी डोनेशन कैंप का आयोजन


सदगुरु देव श्री सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से रामपुर बुशहर में मानव उत्थान सेवा समिति व मिशन एजुकेशन की टीम द्वारा महात्मा श्री मालिनी बाई जी,महात्मा श्री मिथलेश बाई जी व महात्मा श्री बीतरागानंद की दिशा निर्देश में सत्संग करवाया गया।
व स्टेशनरी डोनेशन बॉक्स लगवाया गया । जिसमें सत्संग में आए सभी लोगों ने स्टेशनरी डोनेट करी।
मिशन एजुकेशन कॉर्डिनेटर रामपुर बुशहर पीयूष प्रार्थी ने बताया कि मानव उत्थान सेवा समिति कई वर्षों से पूरे भारत वर्ष में जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी प्रदान करने का कार्य कर रही है।
मानव उत्थान सेवा समिति के तहत चलाया जा रहा मिशन एजुकेशन की टीम जगह जगह पर अपने डोनेशन बॉक्स लगवाती है और लोगो को इसके बारे में बताती है ।
मिशन एजुकेशन की टीम इस स्टेशनरी को एकत्रित कर जरूरतमंद बच्चों तक पहुंचाने का काम करती है। कार्यक्रम में मानव उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष रामपुर बुशहर श्री ओघम राम जी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.