रामपुर बुशहर l जी.एन.एम. ट्रेनिंग संस्थान की प्रशिक्षुओं द्वारा महात्मा गाँधी चिकित्सा सेवा परिसर रामपुर मैं रोगियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 12 से 17 सितंबर तक रोगी सुरक्षा सप्ताह मनाया गया । जिसका मुख्य उद्देश्य बड़ी जिम्मेदारियों के साथ रोगियों की सुरक्षा किया जाना है । इसमें रोगियो की सुरक्षा के लिए सभी चिकित्सकों के साथ ही अन्य कर्मियों को भी स्वास्थ्य सेवाओं को अनुशासित और सुरक्षित बनाने की जरूरत पर ध्यान दिया गया । इसके अंतर्गत कई तरह के विषय रखे गए जैसे कि 12 सितंबर को लूक अलाइक साउंड अलाइक अर्थात समान दिखने व सुनाई देने वाली दवाईयां , 13 सितंबर को हाई अलर्ट ड्रग्स अर्थात सावधानी से प्रयोग होने वाली दवाईयां , 14 सितंबर को इंप्रूव करंट प्रैक्टिसेज अर्थात वर्तमान अभ्यास , 15 सितंबर को मोमेंट्स ऑफ मेडिकेशन सेफ्टी अर्थात दवा सुरक्षा के क्षण , 16 सितंबर को पेशंट सेफ्टी ओथ, इसमें डॉक्टर्स , नर्सिस , व नर्सिंग प्रशिक्षुओं द्वारा शपथ तथा अंतिम दिन कलर कोडिंग अर्थात रंगों के माध्यम से किस प्रकार रोगी सुरक्षा का विकास व सुधार हो सकता है । यह सभी क्रियाएं द्वितीय वर्ष प्रशिक्षु सुनैना व प्रथम वर्ष प्रशिक्षु समृती द्वारा बताई गई । इस उपलक्ष्य पर डॉ. पदम शर्मा , मेटरन श्री मती यमुना नेगी, श्री मती गीता कौशल , संस्थान की प्रधानाचार्या मधु गौतम , सिस्टर ट्यूटर, मुनि जांगमो नेगीस्टॉफ नर्स , वार्ड सिस्टर्स , स्टाफ नर्सीस व अन्य जी.एन. एम प्रशिक्षु शामिल थे ।