ह्यूमेन पीपल संस्था रामपुर बुशहर की मुख्य कार्यकारिणी का हुआ गठन: एकता धीमन को चुना अध्यक्षा
आज दिनाँक 26/03/2023 रविवार को ह्यूमेन पीपल संस्था रामपुर बुशहर द्वारा सामान्य बैठक करवायी गई। बैठक हाइब्रिड मोड में हुई , संस्था के बीस सदस्य होटेल सतलुज व्यू में एकत्रित हुए , तथा अन्य बारह सदस्य गूगल मीट के माध्यम से जुड़े। संस्था के सुचारू रूप से संचालन हेतु नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया । बैठक में निर्णय लिया गया कि संस्था की नयी अध्य्क्षा सुश्री एकता धीमान होगी, उप-प्रधान श्री अनिल मोक्ता जी तथा मनमोहन मेहता होंगे। सचिव के रूप में श्री अभिषिक महाजन कार्य करेंगे , और कोषाध्यक्ष सुश्री शीतल शर्मा होंगी। संयुक्त सचिव सिद्धार्थ शर्मा और साहिल अबरौल होंगे। मीडिया प्रभारी तथा प्रेस सचिव के पद पर श्री करण शर्मा जी का चयन हुआ। ट्रांसपोर्ट सेक्रेटरी का पदभार श्री काकू मोकटा जी सम्भालेंगे।
साथ ही रीजनल एक्ज़िक्यूटिव्स का भी चयन किया गया जिसमें शिल्पा कौशल को झकड़ी की क्षेत्रीय अध्यक्षा तथा दीपाली मेहता को सचिव चुना गया। सोलन क्षेत्र के लिए रजत नेगी को क्षेत्रीय अध्यक्ष तथा प्रियम फ़नयान को सचिव चुना गया।
तन्मय शर्मा जी तथा बबीता धीमन जी को संयुक्त रूप से निदेशक चुना गया।
डॉ अनिल शर्मा को तकनीकी निदेशक तथा मुख्य कार्यकारी बनने के लिए अनुरोध किया गया।
बैठक में नगर परिषद रामपुर से राजेश जी उपस्थित रहे। सभा में संयुक्त रूप से काम करने पर भी चर्चा की गई , जिसके लिये उपमंडलाधिकारी रामपुर से शीघ्र ही एक बैठक करने का फ़ैसला किया गया।
नगर परिषद से आये श्री राजेश जी ने भी डॉग शेल्टर हेतु भूमि चयनित करने के कार्य को परिषद की सभा में रखने की बात कही। सभा में एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर बनाने की माँग पर भी चर्चा हुई।
सभा में श्री ज्योति लाल , अध्यक्ष रक्त दान सेवा परिवार भी मुख्य रूप से मौजूद रहे तथा उन्हें संस्था का सलाहकार चुना गया।
