रक्तदान सेवा परिवार सोसाइटी रामपुर ने लगाया रक्तदान शिविर, जुटाया 50 यूनिट रक्त :-
निशांत शर्मा
रामपुर बुशहर। जिला शिमला के उपमंडल रामपुर बुशहर में मंगलवार को रक्तदान सेवा परिवार सोसायटी द्वारा 41 वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर को सोसाइटी के मुख्यस्लाहकार संजय सूद व अरविंद सूद की बेटी अदवीता के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किया गया। इस शिविर में कौल नेगी ने मुख्यतिथि के रुप में शिरकत की।इस शिवर का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। ज्ञात रहे कि रक्तदान सेवा परिवार सोसाइटी द्वारा हर माह रक्त शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि खनेरी अस्पताल में मरीजों को रक्त की कोई कमी न आए। इस आयोजित शिविर में 50 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। सोसाइटी के मौजूदा समय में पांच सौ से ज्यादा रक्तसेवक समय – समय पर सेवाएं प्रदान कर रक्त की कमी को दूर कर रहे हैं। गौर हो कि कैम्प में सोसायटी की ओर से ब्लड ग्रुप जांच और एचबी जांच भी की गई। इसके लिए खनेरी से मातुल्या होमयो क्लिनिक (रेडक्लिफ लेब) की टीम विशेष तौर पर मौजूद रहीं । उनका कहना है कि जिन लोगों को अपने ब्लड ग्रुप व एचबी के बारे में जानकारी नहीं है, उन्हें शिविर में जांच कर ब्यौरा दिया गया। इस कार्य के लिए सुशील गुप्ता व विजय लक्ष्मी ने भरपूर सहयोग दिया । इस शिविर में खनेरी अस्पताल से डॉ संदीप नेगी और उनकी टीम ने भी सहयोग दिया । इस शिविर के दौरान आज अस्पताल के दस हजार डोनेशन का सम्मान आरुषि सूद को मिला। इस शिविर में 5 लोगों ने स्वेच्छा से अंगदान का पंजीकरण भी करवाया।
आयोजित शिविर में रक्तदान सोसाइटी के प्रधान ज्योति लाल, उप प्रधान सुशील, मुख्य सलाहकार संजय सूद, जितेंद्र कुमार, अरविंद सुद, महासचिव अतुल कश्यप, कोषाध्यक्ष संदीप शर्मा, यशवंत ,काकू मोकता, जतिन कुमार, गुरदेव मुनि, राहुल शर्मा, मनमोहन मेहता, नवरिता बदरेल, रोशन, अनिल मोकता, अशोक कुमार, राकेश शर्मा, प्रताप, सुखजीवन, अखिल मंगल ,रविन्द्र मंगल, दीपक कुमार, आत्मा राम केदारटा, प्रदीप कुमार, पुनीत गुप्ता, यशवंत व प्रेम नेगी मौजूद रहे।