रामपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सतीश वर्मा की अध्यक्षता में जोन प्रभारियों की विशेष बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सभी जोन प्रभारियों ने अपनी-अपनी राय और सुझाव दिए। इसके साथ ही सदस्यता अभियान और आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सतीश वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि आज से हम सभी यह प्रण करते हैं कि हम रामपुर विधानसभा के अंतिम छोर के बूथ तक पहुंचेंगे और उसको मजबूत करने की कोशिश करेंगे। ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पहले कोरोना काल में लोगों पर लगातार आर्थिक बोझ डालने का काम किया है जबकि इस दौर में लोगों को राहत की उम्मीद थी। अब हंपी वायरस को रोकने के लिए समाधान निकलने में भी पूरी तरह असफल होती नजर आ रही है। बावजूद इसके सरकार ने पानी, राशन और बस किराया बढ़ोतरी सहित कई गलत फैसले लिए हैं। इसको लेकर कांग्रेस जनता के बीच में जाएगी और आने वाले चुनाव में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार ही जीत दर्ज करेंगे, इसको लेकर रणनीति तैयार की गई है। वर्मा ने कहा कि कांग्रेस के अस्तित्व को खत्म करना भाजपा के बस में नहीं है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने देश के विकास में जो योगदान दिया है उसे लोग कभी भी भूल नहीं सकते। बिना विपक्ष के लोकतंत्र का भी कोई महत्व नहीं है इसलिए भाजपा ऐसे सपने देखना छोड़ दें। अहंकार से बाहर निकल कर देश और प्रदेश को बेरोजगारी, मंहगाई मुक्त करने के लिए काम करे, जिसके लिए जनता ने चुन कर भेजा है।
वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री की मंडी रैली के लिए प्रदेश सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सरकारी कर्मचारियों को जबरदस्ती उठा कर ले गई। इस दौरान सरकारी मशीनरी का जमकर दुरुपयोग किया गया। युवाओं की संख्या रैली में न के बराबर थी। फिर भी इसे युवा संकल्प रैली का नाम दिया गया। पूरे हिमाचल में एक ही मुद्दे के कई बैनर लगाए गए है। इससे जाहिर है कि सरकारी खर्चे और मशीनरी का दुरुपयोग हुआ है।