बुशैहर कल्चरल स्पोर्ट्स एन्ड एनवायरमेंट एसोसिएशन फ़ाग मेले के दौरान रामपुर में आयोजित करेगा बुशैहर कार्निवाल:- निशांत शर्मा
रामपुर बुशहर। जिला शिमला के उपमंडल रामपुर बुशहर में शुक्रवार को बुशहर कार्निवाल की प्रेस वार्ता अमर ज्योति होटल रामपुर में हुई। एसोसिएशन रामपुर इकाई के अध्यक्ष राहुल सोनी ने कहा कि वर्तमान में रामपुर बुशहर में फाग मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम 3 दिन होगा। इस कार्यक्रम में शहर के युवाओं को मौका दिया जाएगा ताकि बुशहर की संस्कृति जीवित रह सके। कहते हुए कहा कि पिछली बार वुशहर के लोगों को ही जोड़ा गया था लेकिन वर्तमान में और जगह किन्नौर, कुल्लू और रोहड़ू क्षेत्र को भी जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि मंत्री विक्रमादित्य सिंह के आदेशानुसार ही इन क्षेत्रों को जोड़ा गया है। इस बार फाग मेले में रामपुर विधानसभा क्षेत्र के महिला मंडलों को भी बुलाया जाएगा। बुशैहर कल्चरल स्पोर्ट्स एन्ड एनवायरमेंट एसोसिएशन अगले माह रामपुर में बुशहर कार्निवाल का आयोजन करने जा रहा है। फ़ाग मेले के उपलक्ष पर आयोजित होने बाले इस कार्यक्रम में रात्रि संध्याओं का भी आयोजन होगा। इसके अलावा 18 से 28 आयु वर्ग के बीच मिस्टर एन्ड मिस कार्निवाल तथा अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित होगी। जिसमे कार्निवाल कि रूपरेखा बारे अवगत करवाया गया। उन्होंने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्निवाल का आयोजन पदम् स्कूल के खेल मैदान में किया जाएगा। जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा रही है। इसमें राहुल, गिरीश, पवन,लोकेंद्र, मनीष,अकुर, अश्विनी, संतोष, निशांत, अनूप, हिमांशु,करन, साहिल, निखिल, सुशील और विक्रांत आदि उपस्थित रहे।