रामपुर बुशहर निशांत शर्मा
रामपुर बुशहर की शिंगड़ा पंचायत के प्रतिनिधि मंडल ने प्रधान राजकुमार के अध्यक्षता में आ रामपुर बुशहर की शिंगला पंचायत के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधान राजकुमार गौतम की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग व खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह , तथा शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से मुलाकात की, इस दौरान पंचायत की तरफ से विक्रमादित्य सिंह को बधाई दी गई तथा “हेलीपैड से कलना रोड” व “कुटुनाला से बेसडी रोड” बनाने व “पंचायत में वेटनरी डाक्टर” व “खुन्ना गाँव में प्राथमिक पाठशाला दोबारा खोलने” व पनोली गाँव में “प्राथमिक पाठशाला दोबारा खोलने” हेतु निवेदन पत्र सौंपें गए,