लवी मेला रामपुर बुशहर को लेकर किया गया बैठक का आयोजन

रामपुर बुशहर l अन्तर्राष्ट्रीय लवी मेला रामपुर के आयोजन को लेकर डीसी शिमला आदित्य नेगी ने मिनी सचिवालय रामपुर में अधिकारियों से बैठक की l इस मोके पर उन्होंने अधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर मंत्रणा करते हुए कहा कि लवी मेला पूर्व की भांति 11 से 14 नवंबर तक कॉलेज ग्राउंड में मनाया जाएगा। इसके लिए प्लाटों का आवंटन,विद्युत व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था आदि को सुचारू करने के लिए अधिकारियों को आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि वैसे तो आजकल चुनाव का मौसम है और 12 नवंबर को मतदान का दिन है इसके चलते कई अधिकारियों की ड्यूटी चुनाव में लगी है लेकिन इसके बावजूद भी नगर परिषद व अन्य लोग अपनी सेवाएं देकर लवी मेला को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएंगे।उन्होंने कहा कि 6 नवंबर को अश्वप्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा और 11 तारीख को लवी मेले का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। इसके लिए प्लॉट आवंटन विद्युत व्यवस्था और यातायात की समस्या को सही रखने के लिए नई के लिए विभागीय अधिकारियों को उचित कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि 2 वर्ष के अंतराल के बाद लवी मेले का आयोजन किया जा रहा है। लवी मेले के ऐतिहासिक महत्व को कायम रखते हुए इस बार भी लवी मेला पूरे जोश से मनाया जाएगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से इस कार्य में सहयोग देने की अपील की है l
फोटो : बैठक

Leave a Reply

Your email address will not be published.