रामपुर,17 राजकीय महाविद्यालय रामपुर में हो रहे चार दिवसीय अंतर महाविद्यालय वॉलीबॉल चैंपियनशिप (पुरुष वर्ग) के तीसरे दिन के पहले चरण में प्री- क्वार्टरफाइनल के मुकाबले हुए। इस चरण का पहला मैच महाविद्यालय सीमा (रोहड़ू) और एम.एल.एस.एम. सुंदरनगर के बीच हुआ जिसमें सीमा महाविद्यालय विजयी रहा। महाविद्यालय संजौली और महाविद्यालय आनी के बीच हुए मुकाबले में संजौली, धर्मशाला और ढलियारा में धर्मशाला, ऊना और गौतम महाविद्यालय हमीरपुर में ऊना,सरस्वतीनगर और रामपुर में सरस्वतीनगर, अथवा पी.जी. सेंटर एच.पी.यू. और दौलतपुरचौक में दौलतपुरचौक विजयी रहा। चैंपियनशिप के क्वार्टरफाइनल दिन के दूसरे चरण में प्रारंभ हुए जिसकी शुरुआत महाविद्यालय संजौली और महाविद्यालय सीमा (रोहड़ू) के बीच हुए मुकाबले से हुई जिसमें संजौली महाविद्यालय विजयी रहा। महाविद्यालय उना और महाविद्यालय हमीरपुर के बीच हुए क्वार्टरफाइनल में ऊना अथवा धर्मशाला और कुल्लू में कुल्लू महाविद्यालय विजयी रहा।
क्वार्टरफाइनल का आखिरी मुकाबला महाविद्यालय दौलतपुर और महाविद्यालय सरस्वतीनगर के बीच देर शाम तक चलेगा।कल चैंपियनशिप के आखिरी दिन सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले होंगे। पहला सेमीफाइनल महाविद्यालय कुल्लू और महाविद्यालय संजौली के बीच और दूसरा ऊना और दौलतपुरचौक के बीच होगा।