लूहरी जल विद्युत परियोजना के निर्माण कार्य से आ रही लोगों की समस्याओं को लेकर हुई बैठक, हुई कई मुद्दों पर चर्चा- उपमंडलाधिकारी
रामपुर बुशहर। जिला शिमला के उपमंडल रामपुर बुशहर में मंगलवार को रामपुर के तहत लूहरी जल विद्युत परियोजना के निर्माण कार्य के कारण आम जनता/ ग्राम पंचायत, नीरथ, देलेठ दत्तनगर को आ रही समस्याओं से संबंधित बैठक का आयोजन उपमंडलाधिकारी रामपुर द्वारा अवगत करवाया गया कि उपरोक्त बैठक का आयोजन उच्च न्यायालय से प्राप्त आदेशों की अनुपालन आ तथा संयुक्त किसान संघर्ष समिति, लूहरी जलविद्युत से प्राप्त प्रस्ताव में दर्शाई गई मदो के संदर्भ में किया जा रहा है। बैठक में विभिन्न प्रकार के मुद्दों पर चर्चा की गई। परियोजना निर्माण के कारण हो रहे फसलों को नुकसान व छूटे हुए व्यक्तियों का सर्वे करने बारे चर्चा की गई। जिस पर उप मंडलाधिकारी रामपुर द्वारा जानकारी दी गई कि परियोजना के निर्माण कार्य के कारण ग्राम पंचायत नीरथ, देलठ में फल व फसलों को हो रहे नुकसान के एवज में लगभग 9 करोड रुपए की राशि प्राप्त हो गई है व पात्र व्यक्तियों को उक्त राशि का आवंटन किया जा चुका है। छूटे हुए व्यक्तियों को सर्वे रिपोर्ट तैयार की जा चुकी है तथा एक सप्ताह के भीतर उपायुक्त महोदय को आगामी कार्यवाही हेतु प्रेषित की जाएगी। बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा उप मंडलाधिकारी रामपुर को अवगत कराया गया कि परियोजना के निर्माण कार्य के कारण उठ रही धूल/ दरारों के मुआवजा की सीमा 900 मीटर से बढ़ाकर जमीनी स्तर पर वास्तविकता के आधार पर मुआवजा दिया जाए।जिस पर उपमंडलाधिकारी रामपुर द्वारा आज बैठक में जानकारी दी गई कि फल व फसलों का मुआवजा 900 मीटर से बढ़ाकर पूरी प्रभावित पंचायतों तथा जमीनी स्तर पर वास्तविकता के आधार पर मुआवजा दिलाए जाने वाले पहले ही जिला उपायुक्त से मामला उठाया जा चुका है। इस संबंध में उपायुक्त द्वारा उच्चाधिकारियों को मामला प्रेषित किया जा चुका है। उसके उपरांत बैठक में परियोजना प्रभावित बेरोजगारों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार दिए जाने बारे भी चर्चा की गई।उपमंडलाधिकारी रामपुर द्वारा परियोजना प्रबंधन को जानकारी दी गई कि उपायुक्त द्वारा दिए गए आदेशों के उपरांत भी परियोजना प्रभावित पंचायतों में रोजगार गठित कमेटी के साथ बैठक करने के उपरांत नहीं दिए जा रहे हैं जबकि परियोजना द्वारा लगभग 30 लोगों को रोजगार बिना कमेटी को सूचित करते हुए प्रदान किया गया है।जिस पर उपमंडलाधिकारी रामपुर द्वारा इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया तथा आदेश दिए गए कि आर एंड आर में दर्शाए गए सभी व्यक्तियों को रोजगार प्राथमिकता के आधार पर दिए जाएं। लाडा की राशि को प्रभावित पंचायतों / जोन में शीघ्र अति शीघ्र प्रदान करने बारे चर्चा के उपरांत उपमंडलाधिकारी द्वारा परियोजना प्रबंधक, लूहरी जल विद्युत परियोजना को आदेश दिए गए कि वह एक महीने के भीतर हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ आई ए हस्ताक्षरित करे। उन्होंने कहा कि लाडा की राशि को जल्दी जमा करवाएं। इसके अलावा ग्राम पंचायत नीरथ के लिए उठाऊ सिंचाई योजना बारे भी चर्चा की गई। उपमंडलाधिकारी द्वारा आदेश दिए गए कि वह ग्राम पंचायत नीरथ के लिए उठाऊ सिंचाई योजना हेतु मूल्य 1432.50लाख एए और ईएस की स्वीकृति शीघ्र जल शक्ति विभाग को भेजना सुनिश्चित करें। परियोजना के निर्माण कार्य के कारण मकानों में दरारें आने के संदर्भ में उपमंडलाधिकारी रामपुर द्वारा परियोजना प्रबंधक को आदेश दिया गया कि मकानों में आ रही दरारों का मुआवजा हेतु एक प्राइवेट एजेंसी की व्यवस्था 1 माह के भीतर करें जो उपायुक्त द्वारा गठित कमेटी की दरारों को मुआवजा तैयार करने हेतु मदद करेगी। नरोला गांव की सुरक्षा हेतु चर्चा के उपरांत उप मंडलाधिकारी द्वारा प्रतिनिधि वन विभाग रामपुर व परियोजना प्रबंधक को आदेश दिए कि वह व्यक्तिगत तौर पर उच्चाधिकारियों से स्वीकृति व टेंडर करने हेतु सारी औपचारिकताएं को पूर्ण कर 1 माह के भीतर नरोला ग्राम वासियों की सुरक्षा हेतु कार्य आरंभ किया जाए। ग्राम पंचायत देलठ के लिए एंबुलेंस व लिफ्ट इरिगेशन स्कीम बारे चर्चा के उपरांत उप मंडलाधिकारी द्वारा परियोजना प्रबंध को आदेश दिए कि परियोजना प्रभावित क्षेत्र में एंबुलेंस की सुविधा व्यक्तिगत तौर पर उपलब्ध करवाई जाए तथा प्रधान, ग्राम पंचायत देलठ को आदेश दिए गए कि वह लिफ्ट इरिगेशन स्कीम हेतु मामला जल शक्ति विभाग से उठाएं। इसके अतिरिक्त बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा परियोजना प्रबंधक के कारण कार्य को पूर्ण करने में हो रही देरी के कारण नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्य का निपटारा समय पर पूर्ण होना चाहिए यह निर्देश भी दिए गए हैं। बैठक में उपमंडल पुलिस अधीक्षक रामपुर, अधिशासी अभियंता, जल शक्ति विभाग, विद्युत विभाग रामपुर, सुनील चौधरी, परियोजना प्रबंधक लूहरी जल विद्युत परियोजना , तहसीलदार रामपुर ननखडी, विषय विशेषज्ञ, कृषि/ उद्यान, प्रधान ग्राम पंचायत नीरथ, देलठ व प्रधान संघर्ष समिति और लूहरी जल विद्युत परियोजना आदि उपस्थित रहे।