बैठक का आयोजन



रामपुर बुशहर।जिला शिमला के उपमंडल रामपुर बुशहर में मंगलवार को हिमाचल प्रदेश कोली समाज रामपुर मंडल की बैठक का आयोजन फील्ड हॉस्टल में किया गया। जिसकी अध्यक्षता कोली समाज मंडल रामपुर अध्यक्ष राज कुमार जोशी ने की।उन्होंने अपने संबोधन में बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोली समाज का मुख्य उद्देश्य कमजोर वर्ग के लोगों की सहायता करना है ताकि उनके जीवन में कुछ सुधार आए और वह सम्मानजनक जीवन जी सकें। इसके अलावा रामपुर मंडल में उपखंड बनाए जाने पर भी चर्चा की गई। इसके तहत जल्द ही आने वाले समय मे खनेवली, पंडाधार, कलेडा मझेऔति, लैलन व देव नगर में कोली समाज उपखंड बनाए जाएंगे।
इस मौके पर सचिव अशोक कुमार, मुख्य सलाहकार राम सिंह नेगी, बांका राम जोशी, चुन्नीलाल कौशिक, प्रखंड अध्यक्ष मोतीराम बुशहरी, मोहनलाल, पदम जोशी, झाकड़ी प्रभारी चैनराम जोशी, सराहन प्रभारी चुन्नीलाल, कोषाध्यक्ष मदन कश्यप आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.