पशु जन्य रोग दिवस मनाया

विश्व पशु जन्य रोग दिवस के अबसर पर पशु पालन विभाग रामपुर द्वारा पद्म सीनियर सेकेंडरी स्कूल रामपुर के परिसर के एक कार्यशाला का आयोजन किया गया l जिसकी अध्यक्षता एसडीएम रामपुर ने की l
इस मौके पर बोलते हुए एसडीएम सुरेंद्र मोहन ने कार्यशाला के आयोजन के लिए आयोजकों का धन्यवाद देते हुए कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्यशाला में लोगों को पशुओं के रोग व उनके द्वारा मनुष्य में फैलने वाले रोगों के बचाव के लिए लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी l उन्होंने इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों का भी धन्यवाद किया l
कार्यशाला में पशुपाल , आयुर्वेदा एवं स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों ने पशुजन्य रोगो की विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर बोलते हुए पशुपालन विभाग की डॉ रश्मि ठाकुर ने पशु जन्य रोगों जैसे स्वाइल फ़्लू, बर्ड फ़्लू, मंकी पॉक्स व टयूबरक्लोसिस के बारे में विस्तृत जानकारी दी l
इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग रामपुर के बीएमओ डॉ आर के नेगी ने लोगों को पशुओं से फैलने वाली बीमारियां मुख्यतः रेबीज की जानकारी देते हुए इससे बचाव और इलाज की विस्तृत जानकारी दी l
इस मौके पर पशुपालन विभाग के डॉक्टर सुरेश ने बताया कि 60 से 70% बीमारियां जानवरों से मानव में प्रवेश कर रही है l इस कार्यशाला का मुख्य उदेश्य लोगों को जानवरों से मानव में आ रही बीमारियों के बारे में अवगत कराना है l
इस मौके पर डीएसपी रामपुर,बीडीओ रामपुर, डॉ अनिल शर्मा,सेस फाउंडेशन के अध्यक्ष ज्योति लाल, पंचायती राज से जुड़े रामपुर ननखडी ब्लॉक के प्रतिनिधि, रामपुर नगर परिषद के कर्मचारीगण, स्वम सेवी संस्था से जुड़े लोग व् कृषि एवं पशु सखियों ने हिस्सा लिया।
फोटो : कार्यशाला का शुभारम्भ करते एसडीएम

Leave a Reply

Your email address will not be published.