मनरेगा में ऑनलाइन हाजरी बनी जी का जंजाल,

मनरेगा में ऑनलाइन हाजरी बनी जी का जंजाल,
पंचायत प्रतिनिधियों को पेश आ रही दिक्कत, बदलाव की मांग:
रामपुर बुशहर l
सरकार के ताजा आदेशों के अनुसार अब विकास खंड रामपुर में मनरेगा कार्य में ऑनलाइन हाजिरी लगानी होगी। इससे पंचायत के वार्ड पंचों को खासी दिक्कत पेश आएगी। प्रधान परिषद रामपुर के अध्यक्ष अजय राणा तथा लालसा पंचायत के प्रधान मोहन लाल गिगता ने बताया कि सभी पंचायतों में मनरेगा कार्य पर ऑनलाइन हाजिरी लगाने में कई प्रकार की कठिनाइयां पेश आएगी। उन्होंने बताया कि मसलन पंचायत के 5 वार्डों में अलग-अलग जगह पर काम चल रहा है, जोकि दूर-दूर है। इस स्थिति में दिन में तीन बार ऑनलाइन हाजिरी लगाना कैसे संभव होगा।इसके अलावा एक माह में 15 से ज्यादा काम नहीं हो पाएंगे, जबकि जॉब कार्ड सैकड़ों में होंगे।इस तरह काम की रफ्तार कम हो जाएगी और सभी लोगों को काम भी नहीं मिल सकेगा। यहां यह कहना भी लाजमी है कि एक वार्ड सदस्य को मात्र 6 सौ रुपया मानदेय मिलता है और इतनी राशि का ही उसे हर महीने फोन रिचार्ज करना पड़ेगा।सबसे बड़ी समस्या है एंड्राइड फोन को इस्तेमाल करना क्योंकि कई सदस्य बहुत कम शिक्षित होते हैं। उन्हें ऑनलाइन काम करने में काफी दिक्कत पेश आएगी। इससे भी बड़ी समस्या है कीमती एंड्राइड फोन खरीदने की है जो कि हर एक वार्ड सदस्य के बस की बात नहीं है।
पंचायत प्रधानों ने प्रधान परिषद के अध्यक्ष अजय राणा के माध्यम से सरकार से मांग की है कि वार्ड सदस्यों को सरकार की ओर से मोबाइल फोन उपलब्ध करवाया जाये जोकि सरकार की संपत्ति मानी जाए। इसके अलावा 6 सौ का रिचार्ज सरकार द्वारा किया जाए, या फिर वार्ड सदस्य का मानदेय बढ़ाया जाए। साथ -साथ पंचायत प्रतिनिधियों को ओंन प्रशिक्षण की व्यवस्था हो अन्यथा इस योजना को धरातल पर लागू करना असंभव प्रतीत होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.