एनपीएस कर्मचारियों ने ओपीएस बहाली पर रामपुर में मनाया जशन,कर्मचारियों ने रैली निकल कर चौधरी अड्डे पर बांटा लोगों को हलुआ :-

एनपीएस कर्मचारियों ने ओपीएस बहाली पर रामपुर में मनाया जशन,
कर्मचारियों ने रैली निकल कर चौधरी अड्डे पर बांटा लोगों को हलुआ :-


रामपुर बुशहर।
जिला शिमला के उपमंडल रामपुर बुशहर में मंगलवार को
ओपीएस बहाली पर विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मचारियों ने रामपुर में रैली निकाली और हिमाचल कांग्रेस सरकार के पक्ष में नारेबाजी की।इस जश्न रैली के बाद रामपुर बस अड्डे पर हलुआ परशाद बांटा गया। इस दौरान कर्मचारी नेताओ ने कहा कि ओपीएस बहाली को लेकर आरम्भ में कुछ एनपीएस कर्मचारियों ने यह बीड़ा उठाया था और देखते ही देखते देश
प्रदेश में यह एक प्रमुख मुद्दा बना गया । पूर्व भाजपा सरकार को कई बार ओपीएस बहाली बारे कर्मचारी प्रतिनिधियों ने निवेदन किया, लेकिन सरकार ने उनकी
फरियाद को दरकिनार किया। लेकिन हिमाचल की वर्तमान कांग्रेस सरकार ने एनपीएस कर्मचारियों की फरियाद को समझते हुए चुनावी गरंटी में पहला मुद्दा रखा। प्रदेश के मुख्य मंत्री सुखविंदर सुक्खू सरकार ने पहली केबिनेट में इसे बहाल किया। एनपीएस कर्मचारी महासंघ जिला शिमला के अध्यक्ष खुशाल शर्मा ने कहा कि आज जो जशन रैली यहां पर मनाया गया। इसमें आम जनता को खुशी स्वरूप में हलवा प्रसाद बांटा गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने पहले केबिनेट में फैसला उनके हक में लिया और कर्मचारी प्रदेश मुख्यमंत्री समेत प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया और कहा कि प्रदेश सरकार ने उनकी लंबित मांग को पूरा किया है। उसी के चलते एनपीएस कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया और रामपुर में खुशी का जश्न मनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.