रास्ता गिर जाने से लोगों को भारी मुसीबत

संतोष शर्मा-
रामपुर बुशहर। जिला शिमला के उपमंडल रामपुर बुशहर के तहत डकोलर में रविवार को वार्ड नंबर 6 में रास्ता गिर जाने से लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। उसी के चलते वार्ड छे के लोगों ने स्थानीय परिषद और नगर परिषद पालिका रामपुर से मांग की है कि जल्द ही इस रास्ते को दुरुस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि यहां से पिछले दिनों रात के समय राहगीर गिरा था और उसे चोटें भी आई थी। आपको बताते चलें कि यह रास्ता राष्ट्रीय राजमार्ग 05 के साथ लगता है। जनता का कहना है कि कि यही रास्ता नीचे बने लिंक रोड को संपर्क साधता है और साथ में ही नदी के साथ श्मशान घाट है। स्थानीय लोग हमेशा इसी रास्ते से गुजरते हैं। इसलिए इस राह की अहम भूमिका है। यह राह एमसी रामपुर द्वारा बनाई गई है और इसमें सैकड़ों की तादात में लोग गुजरते हैं। लेकिन अब उस रास्ते की पौड़ियां क्षतिग्रस्त होने से उस राह से गुजरना मुश्किल हो गया है। वहां से स्थानीय निवासियों का रास्ते से गुजरना मुसीबत का पहाड़ बना हुआ है।उनका कहना है कि यहां पर स्ट्रीट लाइट का भी कोई प्रबंध नहीं है।रात के समय यहां से चलना बहुत ही मुश्किल है। लोगों ने पार्षद और नगर परिषद पालिका रामपुर से गुहार लगाई है कि जल्द ही इस रास्ते को दुरुस्त किया जाए और यहां पर स्ट्रीट लाइट भी लगवाई जाए, ताकि हमें इन मुसीबतों से छुटकारा मिल सके।इसी कड़ी के तहत वार्ड नंबर 6 की पार्षद कांता देवी ने कहां कि जनता की शिकायत के द्वारा इस रास्ते का टेंडर लगाया गया है और इसका आगामी बैठक में फैसला हो जाएगा और रास्ते को जल्द ही दुरुस्त कर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर परिषद पालिका के अधिकारी इस रास्ते के मौके का जायजा ले चुके हैं और जल्द ही इसे बहाल कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता ने अपने भरपूर सहयोग से मुझे पार्षद चुना है और जनता की भलाई करना मेरा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि जनता के लिए अपनी जिम्मेदारी बखूबी से निभा रही हूं।उन्होंने ध्यान पूर्वक जनता की समस्याओं को सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही आपकी मांगों का निवारण किया जाएगा। इसमें भूपेंद्र, बबलू, अंशुल, रिकी,सनी, मिकी ,टिंकल, मनीष मित्तल व अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.