रामपुर में रेहडी -फड़ी वालों के ऊपर चला एमसी का डंडा, किया सामान जब्त

द सुप्रभात न्यूरो रामपुर बुशहर

मंगलवार दोपहर को रामपुर में अवैध रूप से रेहडी- फड़ी व सब्जी वालों ने अपना कब्जा जमाए रखा है। सड़क से रामपुर मुख्य बाजार तक राहगीरों व लोगों को आने -जाने के लिए बनाई गई पोडियों पर भी सब्जी वालों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। जिसके कारण लोगों को वहां से आना -जाना मुश्किल हो जाता है। रामपुर प्रशासन व नगर परिषद पालिका द्वारा उन्हें बार-बार चेताने पर भी यह लोग नहीं मानते हैं। बताते चलें कि पूर्व के दिनों में भी रामपुर प्रशासन और एमसी व पुलिस टीम के द्वारा इनके प्रति कठोर कदम उठाया गया था और इनका सामान कब्जे में लिया था और उन्हें नसीहत दी गई थी कि सड़क के किनारे और पौड़ियों पर बैठ कर अपना कारोबार ना चलाएं, लेकिन ये लोग नहीं समझे और आज नगर परिषद पालिका रामपुर ने इन अवैध रूप से कब्जाई जमीन पर बैठ कर अपना रोजगार चलाने वालों के ऊपर कार्रवाई करते हुए उनका सामान अपने कब्जे में लिया है। जिसके चलते रेहडी- फड़ी व सब्जी बेचने वालों में हड़कंप मच गया है। वही एमसी के पर्यवेक्षक गुलजार सिंह ने बताया कि इन्हें बार-बार सूचित किया गया , लेकिन ये लोग नहीं माने और अपनी मनमानी करते आ रहे हैं। जिसके तहत आज इन्हें फिर खुद्धेड़ा गया है और इनका सामान जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि अगर ये लोग फिर भी नहीं माने तो इनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.