दा सुप्रभात ब्यूरो
भारतीय जनता पार्टी मंडल रामपुर की मीटिंग शांग्रिला होटल डाकोलर में भारतीय जनता पार्टी मण्डल अध्यक्ष श्री कुलवीर खुद जी की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बैठक में प्रदेश भाजपा सचिव श्री मति डेजी ठाकुर जी ने विशेष रूप से भाग लिया व आने वाले चुनाव को ले कर एकता का पाट पढ़ाया व कहा कि मोदी जी को फिर से एक बार देश का प्रधानमंत्री बनाना है,,,
इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी कौल सिंह नेगी, प्रभारी भाजपा मंडल जीवन चौहान, प्रदेश कार्यसमीती सदस्य नरेश चौहान, बृज लाल जी, महामंत्री महेंद्र सिंह जी, विजय गुप्ता, महिला मोर्चा मै बीशना भण्डारी जी भी मौजूद रहे,,, आज भाजपा मंडल के सभी पदाधिकारियों को इस मीटिंग में बुलाया गया था इस दौरान भाजपा के सभी पदाधिकारियों का शामिल होना भी एक जुटता दिखाता है व सभी ने मिल कर इस बार के लोकसभा चुनाव में बड़ चढ़ कर भाग लिया जाएगा और मोदी जी के कामों को हर घर तक ले जाने का आज सभी ने शपत ली है,,, हर बूथ पर चल रहे पार्टी कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश को भी हर गांव गांव तक पहुंचा जाएगा व मिटी हर घर से लाई जाएगी व वाटिका के निर्माण के लिए दिल्ली भेजा जाएगा,,,, मोदी जी के जन्म दिवस को पखवाड़ा दिवस के रुप में मनाया जाएगा जो 17से 2अक्टूबर रहेगा व इस बीच आयुष मान कार्ड भी मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष पर कार्ड बनाए जाएंगे ये महत्वपूर्ण जानकारियां डेजी ठाकुर जी ने आज सभी पार्टी के,,,,,,,, पदाधिकारियों को दी,,,,,